- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पलटवार, "योगी जी की पुलिस का कॉलर कोई पकड़ेगा तो उसका कले...
Ballia News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पलटवार, "योगी जी की पुलिस का कॉलर कोई पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लिया जाएगा"

Ballia News। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के बेटे व महामंत्री अरुण राजभर के बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की पुलिस का कॉलर कोई पकड़ने की कोशिश करेगा, तो उसका कलेजा निकाल लिया जाएगा।
"आज अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं"
परिवहन मंत्री ने कहा कि पहले अपराधी जिलों को चलाते थे, लेकिन आज वे या तो प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं या जेल में बंद हैं। यह यूपी पुलिस और सरकार की सख्ती का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जब अच्छा नेतृत्व मिलता है, तो न्याय की व्यवस्था भी मजबूत होती है।
"सरकार से लड़ने की जरूरत पड़ी, तो लड़ेंगे" – अरुण राजभर
दरअसल, यह बयान सुभासपा के महामंत्री अरुण राजभर की टिप्पणी के जवाब में आया। बांसडीह तहसील में विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना के बाद अरुण राजभर ने कहा था कि "अगर किसी को पीले गमछे से दिक्कत है और उनकी आंखें काम नहीं कर रही हैं, तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ता उनकी आंखें निकाल लेंगे।"
उन्होंने आगे कहा था कि "अगर कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए सरकार से भी लड़ना पड़ा, तो लड़ेंगे। जरूरत पड़ी तो सरकार से अलग होने पर भी विचार किया जाएगा।"
ओमप्रकाश राजभर ने मांगी माफी
अरुण राजभर के इस विवादित बयान के बाद, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सफाई देते हुए माफी मांगी और विधानसभा प्रभारी से मुलाकात करने उनके घर भी पहुंचे।
मंत्री दयाशंकर सिंह का स्पष्ट संदेश
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था सबसे मजबूत है और किसी को भी पुलिस की अवहेलना करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों और कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए सख्त फैसले ले रही है।