Ballia News: छात्र की मोबाइल छीनने के आरोप में तीन किशोर गिरफ्तार

बैरिया,बलिया: दोकटी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा के छात्र रवि गुप्ता की मोबाइल छीनने के आरोप में तीन किशोर अपचारियों को बैरिया पुलिस ने रविवार को बैरिया तिराहे से गिरफ्तार किया। पकड़े गए किशोरों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को एनसीसी कैंप, बिजनौर में एक मोबाइल चोरी हुआ था। उस मोबाइल का इस्तेमाल कर इन किशोरों ने अपने खाते में ₹30,000 ट्रांसफर कर लिए थे। इसके अलावा, दो दिन पहले सोनबरसा पुल के पास तीनों ने रवि गुप्ता से उस समय मोबाइल छीन लिया, जब वह महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से पढ़ाई के बाद घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: निजीकरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं – रघुवंश मणि

 

रवि गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर बैरिया पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने के समय वे चोरी के मोबाइल बिहार में बेचने जा रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक चोरी का मोबाइल और लूटे गए दो मोबाइल बरामद किए।

बैरिया चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीनों किशोरों को संबंधित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मोबाइल बरामद कर लिए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.