Ballia News: सात गोवंश के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Ballia News: रेवती थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप और मैजिक वैन में लदे सात गोवंशों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। बरामद गोवंशों को अस्थायी गोवंश केंद्र कुशहर भेजा गया है।

थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह एसआई रामसकल यादव अपनी टीम के साथ हरिहाकलां चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप और मैजिक वैन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें सात गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने मौके से वैन चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े - Hardoi News: पूर्व विधायक सुभाष पासी और पत्नी रीना ठगी के आरोप में गिरफ्तार, मुंबई से हिरासत में लिए गए

गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश यादव और सूरज यादव (निवासी हरिहाकलां) तथा पिंटू यादव (निवासी कोलेन पांडेय के टोला) शामिल हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.