Ballia News: नदी किनारे अंग्रेजी और देशी शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर, सहतवार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बलिया। सहतवार थाना पुलिस ने शनिवार की शाम शराब तस्करी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की। नदी किनारे छिपकर शराब पहुंचाने की फिराक में लगे एक तस्कर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया। उसके पास से अंग्रेजी और देशी शराब की कई पेटियां बरामद की गई हैं।

थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत उप निरीक्षक समरेन्द्र कुमार मिश्र व कांस्टेबल अनिल कुमार इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान चांदपुर नदी किनारे एक युवक बोरे और झोले के साथ संदिग्ध स्थिति में नजर आया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4 पेटी 8 पीएम अंग्रेजी ट्रेटा पैक और 2 पेटी बन्टी-बबली देशी शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़े - 19 अप्रैल को होगा 6वां राष्ट्र नायक चंद्रशेखर हॉफ मैराथन, देशभर से खिलाड़ी लेंगे भाग

गिरफ्तार युवक की पहचान उमेश कुमार बिन्द पुत्र रामेश्वर बिन्द (निवासी- कोलकला, थाना सहतवार) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय चालान कर दिया।

सहतवार पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.