- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: हल्दी थाने में शांति समिति की बैठक, होली और रमजान को लेकर प्रशासन सख्त
Ballia News: हल्दी थाने में शांति समिति की बैठक, होली और रमजान को लेकर प्रशासन सख्त

बलिया, हल्दी: होली और रमजान के मद्देनजर रविवार को हल्दी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बैरिया मु. फहीम कुरैशी ने की, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
कानून व्यवस्था पर प्रशासन सख्त
थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
नाबालिगों के वाहन चलाने और अश्लील गानों पर रोक
पुलिस ने नाबालिगों को वाहन न देने की हिदायत दी। अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा गया, तो अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही, अश्लील गाने बजाने पर भी सख्त प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में मौजूद अधिकारी और गणमान्य लोग
बैठक में उपनिरीक्षक औरंगजेब खान, रमेश चंद्र द्विवेदी, कुलजीत और हेड कांस्टेबल शिवशंकर यादव उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व प्रधान अनिल सिंह, तनवीर अहमद, गणेश गुप्ता, ओमप्रकाश पांडेय, बृजेश राम, लालाबाबू और धनंजय कुंवर सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।