Ballia News: युवा तुर्क चंद्रशेखर पर टिप्पणी से बलिया में आक्रोश, खड़गे का पुतला फूंका

बलिया: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी से बलिया में भारी आक्रोश फैल गया है। लोगों ने विभिन्न तरीकों से खड़गे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बांसडीहरोड क्षेत्र के शीतल दवनी गांव में ग्रामीणों ने खड़गे का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रशेखर जी बलिया की गौरवशाली धरती के लाल थे, जिन्होंने अपने संघर्ष और काबिलियत के बल पर देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया। ऐसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी को बलिया की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद, वन विभाग करेगा दुधवा टाइगर रिजर्व में रिहा

पुतला दहन से पहले ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और खड़गे के बयान की निंदा की। इस प्रदर्शन में कैश सिंह, अवनीश सिंह, आशीष सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, बंटी संजय गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, मनोज, मनीष सोनी, अजय यादव, सतीश यादव, मुन्ना वर्मा, राहुल वर्मा, अमित वर्मा और रवि प्रकाश राम समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.