- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी खतरनाक प्रवृत्ति का निकला
Ballia News: बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी खतरनाक प्रवृत्ति का निकला

Ballia News: गड़वार थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत की ओर शौच के लिए जा रहे 60 वर्षीय जनार्दन राम पर एक सनकी युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर राधेश्याम ने अचानक रास्ते में रोककर जनार्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांववालों के अनुसार राधेश्याम मानसिक रूप से अस्थिर और खतरनाक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह वर्ष 2006 में अपने चचेरे भाई विजय और उसकी पत्नी देवांती की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। दो साल पहले ही वह सजा काटकर जेल से बाहर आया था।
ग्रामीणों ने बताया कि इस हमले के पीछे कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। राधेश्याम ने बिना किसी उकसावे के जनार्दन राम पर हमला कर दिया। यदि समय रहते लोग न पहुंचते, तो वह उनकी जान भी ले सकता था। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस ने एहतियातन गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।