Ballia News: शिक्षिका पत्नी को प्रताड़ित करना पड़ा महंगा, अफसर पति समेत छह पर केस दर्ज

Ballia News: बांसडीह कोतवाली पुलिस ने कृषि मंडी मुंडेरा, प्रयागराज के उप निदेशक (निर्माण) और उनके परिवार के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में पति अखिलेश सिंह मौर्य, ससुर श्याम बिहारी सिंह, सास भागीरथी, देवर बृजेश, विवेक और अनिल शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

25 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद निवासी विजय कुमार मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी अमृता मौर्य की शादी 2 दिसंबर 2022 को चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के उचेहरा निवासी अखिलेश सिंह मौर्य से हुई थी। अखिलेश सिंह कृषि मंडी समिति में एसडीओ के पद पर तैनात थे और वर्तमान में उप निदेशक (निर्माण) के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़े - Bhadohi News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

शादी के दौरान लक्जरी कार, नकदी, हीरे की अंगूठी और सोने-चांदी के गहने दिए गए थे। लेकिन विदाई के बाद ससुराल पक्ष ने 25 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी।

ससुराल में प्रताड़ना, पिता ने बेटी को घर बुलाया

पीड़िता अमृता मौर्य सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। शादी के बाद वे लखीमपुर खीरी में ड्यूटी पर चली गईं। बाद में ज्ञानपुर तबादला कराकर ससुराल में रहने लगीं।

अगस्त 2023 में ससुराल पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब इसकी जानकारी पिता को हुई तो वे बेटी को अपने घर ले आए।

पति ने मिलने के बहाने किया हमला

19 जनवरी 2025 को पति अखिलेश सिंह मौर्य मिलने के बहाने आया और अमृता की पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की।

अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.