- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भव्य समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया
Ballia News: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भव्य समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित, वक्ताओं ने सराहा योगदान

बलिया। शिक्षा क्षेत्र सीयर के बीआरसी परिसर में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, मंत्री धीरज राय, संरक्षक अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह और कोषाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि रिटायर हो रहे शिक्षकों की सेवाएं हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन उनके देयकों के समयबद्ध भुगतान व पेंशन निर्धारण के लिए प्रतिबद्ध है।
संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक स्वयं में एक सम्मान का प्रतीक होता है। उनका जीवनदर्शन आत्मसात कर ही हम एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
महामंत्री धीरज राय ने कहा कि शिक्षक का कार्यक्षेत्र समाज तक फैला होता है और वह कभी पूरी तरह से सेवानिवृत्त नहीं होता। शिक्षा की प्रक्रिया समाज में निरंतर चलती रहती है, और एक शिक्षक जीवनपर्यंत प्रेरणा देता रहता है।
कोषाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्वस्थ, सुखद और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके अनुभव और ज्ञान से समाज को दीर्घकाल तक लाभ मिलता रहेगा।
समारोह में प्रभाकर तिवारी, चंद्रमा यादव, कमलापति तिवारी, अब्दुल कादिर, कैलाश राम, श्रीमती मालती देवी सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। साथ ही एआरपी का कार्यकाल पूरा कर चुके वीरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, कृष्णानंद सिंह को भी सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विनोद मौर्य, सतेन्द्र तिवारी, वीरेंद्र यादव, हरेकृष्ण पाण्डेय, अरशद हिंदुस्तानी, नौशाद अहमद, संतोष तिवारी, संजय सिंह समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम यादव ने अध्यक्षता की, संचालन नंदलाल शर्मा ने किया और ब्लॉक मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।