Ballia News: एसपी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिसकर्मियों के साथ दौड़े

बलिया: बलिया में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। खास बात यह रही कि एसपी खुद भी पुलिसकर्मियों के साथ दौड़े। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई गई।

इस परेड में पुलिस लाइन के जवानों के साथ विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने और अपराधों की रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दंगा निरोधक उपकरणों के रखरखाव और उनकी क्रियाशीलता की भी जांच की गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: अभिहित अधिकारी के खिलाफ शिकायत पर डीएम ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश

इसके बाद एसपी ने यूपी 112 पीआरवी का निरीक्षण किया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट एड किट और अन्य आवश्यक संसाधनों की जांच कर उनकी नियमित साफ-सफाई और सही संचालन के निर्देश दिए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.