- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी मांगने का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
Ballia News: रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी मांगने का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बैरिया, बलिया: बैरिया कस्बे के एक रेस्टोरेंट संचालक ने तीन लोगों पर रंगदारी मांगने और हंगामा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
हंगामा और रंगदारी की मांग
रात करीब 10 बजे तीनों रेस्टोरेंट में आए, खाना खाया और बिना पैसा दिए जाने लगे। जब उनसे बिल का भुगतान करने को कहा गया, तो वे रंगदारी मांगने लगे, गाली-गलौज की और धमकी देकर चले गए।
रात 11:22 बजे तीनों बाइक से दोबारा आए और तमंचा लहराते हुए रेस्टोरेंट के किचन में घुस गए। उन्होंने कर्मचारियों को गालियां दीं और रंगदारी मांगने लगे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने आलोक सिंह को धर दबोचा। उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ।
एसओ राकेश सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।