Ballia News: प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण उपाध्याय का भावुक विदाई समारोह

Ballia News: "तेरे आंगन में फूलों की बरसात हो... हर खुशी से तुम्हारी मुलाकात हो..." इसी आत्मीयता के साथ पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय हल्दी के शिक्षकों ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण उपाध्याय को विदाई दी। इस समारोह में विद्यार्थी, सहकर्मी शिक्षक और अभिभावकों ने भावुक पलों को साझा किया।

शनिवार को शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के विदाई समारोह के दौरान भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सम्बोधन के दौरान जब श्रीकृष्ण उपाध्याय की आंखें छलक उठीं, तो पूरा माहौल भावुक हो गया। उन्होंने सिसकते हुए कहा, "इस आत्मीयता को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।"

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में शराब दुकानों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, ग्रामीणों ने किया विरोध

सम्मान और स्मृतियों का संजोया गया पल

समारोह की शुरुआत श्रीकृष्ण उपाध्याय और विद्यासागर दूबे के साथ प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह और संरक्षक बृजकिशोर पाठक ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से की। इसके बाद प्रधानाध्यापक को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार वर्मा, अनीता गुप्ता, अनीता कुमारी, शांति देवी, स्नेहलता, रश्मि, रुखसाना खातून, नीतू उपाध्याय, जहीर, सुमन व ओमप्रकाश यादव सहित कई शिक्षकों ने उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

समारोह में श्रीप्रकाश मिश्र, ऋषि सिंह, राजीव दूबे, नारायण जी, रामकिंकर यादव, राकेश यादव, देवेन्द्र, सुमित कुमार और जितेंद्र सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.