Ballia News: पावर विंडो में गर्दन फंसने से डेढ़ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां कार की पावर विंडो में गर्दन फंसने से डेढ़ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

मंदिर में पूजा के बाद लौट रहा था परिवार

चकिया निवासी रोशन ठाकुर अपने परिवार के साथ चन्दाडीह गांव स्थित मातु जी महारानी मंदिर में नई बलेनो कार की पूजा कराने गया था। पूजा के बाद, सोमवार शाम परिवार लौट रहा था। कार की पिछली सीट पर रोशन ठाकुर का डेढ़ वर्षीय बेटा रेयांश उर्फ कान्हा बैठा था।

यह भी पढ़े - Varanasi News: अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 15 से अधिक घायल, एक की मौत

स्विच दबते ही खिड़की में फंस गई मासूम की गर्दन

वापसी के दौरान, कार की खिड़की हल्की खुली थी और कान्हा बाहर झांक रहा था। इसी दौरान उसके हाथ से पावर विंडो का स्विच दब गया, जिससे खिड़की ऊपर चढ़ गई और उसकी गर्दन फंस गई।

अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

परिजन आनन-फानन में कान्हा को बेल्थरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मऊ रेफर कर दिया गया। मऊ पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इकलौता बेटा था कान्हा

रोशन ठाकुर का यह इकलौता बेटा था, जिससे परिवार सदमे में है। हाल ही में, 20 फरवरी को परिवार में एक बेटी की शादी हुई थी, उसी दौरान यह नई कार खरीदी गई थी।

इस दुखद हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.