- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: शहीद जवान प्रवीण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, स्मृतियों को किया नमन
Ballia News: शहीद जवान प्रवीण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, स्मृतियों को किया नमन

बलिया: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए छोटकी सेरिया गांव निवासी सैनिक प्रवीण सिंह की पुण्यतिथि पर शनिवार को गांव में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक केतकी सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
"शहीद का बलिदान हमेशा याद रहेगा" - विधायक केतकी सिंह
"गांव और जिले का गौरव हैं शहीद प्रवीण" - कांग्रेस जिलाध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा, "शहीद प्रवीण सिंह का बलिदान न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। युवाओं को उनके आदर्शों से सीख लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।"
सम्मान समारोह में अनेक गणमान्य शामिल
इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, अभिजीत तिवारी बब्लू, मिथिलेश तिवारी, कामता सिंह, अंगद सिंह, प्रधान अनिल यादव, जयनाथ सिंह, रमेश सिंह, शैलेष सिंह और राजेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया।