Ballia News: शहीद जवान प्रवीण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, स्मृतियों को किया नमन

बलिया: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए छोटकी सेरिया गांव निवासी सैनिक प्रवीण सिंह की पुण्यतिथि पर शनिवार को गांव में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक केतकी सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

"शहीद का बलिदान हमेशा याद रहेगा" - विधायक केतकी सिंह

कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक केतकी सिंह ने कहा, "शहीद प्रवीण सिंह ने देश की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, और हमें उनके त्याग से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए।"

यह भी पढ़े - सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को दी गैस सब्सिडी, कहा- होली और रमजान पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

"गांव और जिले का गौरव हैं शहीद प्रवीण" - कांग्रेस जिलाध्यक्ष

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा, "शहीद प्रवीण सिंह का बलिदान न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। युवाओं को उनके आदर्शों से सीख लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।"

सम्मान समारोह में अनेक गणमान्य शामिल

इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, अभिजीत तिवारी बब्लू, मिथिलेश तिवारी, कामता सिंह, अंगद सिंह, प्रधान अनिल यादव, जयनाथ सिंह, रमेश सिंह, शैलेष सिंह और राजेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.