- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचे शहीद जितेंद्र यादव, बलिया के इस गांव में मचा कोहराम
Ballia News: तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचे शहीद जितेंद्र यादव, बलिया के इस गांव में मचा कोहराम
बलिया: पकड़ी थाना क्षेत्र के पुर (जगदरा) गांव में मंगलवार का माहौल बेहद गमगीन था। गांव के लाल, शहीद जितेंद्र यादव का पार्थिव शरीर जब दोपहर बाद उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। शहीद की पत्नी प्रियंका और मां तारा देवी की करुण चीत्कार ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
सेना के ट्रक हादसे में हुए शहीद
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पहाड़ी से सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें जितेंद्र यादव शहीद हो गए थे। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर वाराणसी से सेना के वाहन के जरिए जब नगरा पहुंचा, तो सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, जितेंद्र यादव का नाम रहेगा’ और ‘जितेंद्र यादव अमर रहें’ के नारों के साथ वाहन का स्वागत किया।
सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई
सेना के जवानों और अधिकारियों ने शहीद को पूरे सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मातमी धुन बजाकर जवानों ने शोक संवेदना प्रकट की। अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव और क्षेत्राधिकारी (सिकंदरपुर) आशीष कुमार मिश्रा ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
राजनेताओं और पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक और भाजपा नेता भगवान पाठक ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव और जिले के कई भूतपूर्व सैनिकों ने भी शहीद को अंतिम विदाई दी।
गांव का गर्व, परिवार का दुख
जितेंद्र यादव की शहादत ने गांव को गौरवान्वित किया है, लेकिन उनके परिवार के लिए यह गम भुलाना आसान नहीं। पूरे गांव ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। शहीद जितेंद्र यादव की कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी।