- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: दिनदहाड़े विवाहिता से लूट, बाइक सवार बदमाश नकदी और गहने लेकर फरार
Ballia News: दिनदहाड़े विवाहिता से लूट, बाइक सवार बदमाश नकदी और गहने लेकर फरार

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार से लौट रही एक विवाहिता को दिनदहाड़े लूट का शिकार होना पड़ा। यूनियन बैंक के सामने बाइक सवार दो युवकों ने विवाहिता से नकदी, सोने का मंगलसूत्र और कान के कुंडल छीन लिए। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने बैरिया थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सविता ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि वह कुछ समझ ही नहीं पाईं। दोनों युवक नशे में धुत थे और लूट के बाद तेजी से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात रिकॉर्ड हो गई है। हालांकि, युवकों के चेहरे स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहे हैं।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फुटेज का अध्ययन करते हुए बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में छानबीन तेज कर दी है।