Ballia News: इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार, पुलिस की पहल पर थाने में हुई शादी

बक्सर/बलिया: इंस्टाग्राम पर शुरू हुई प्रेम कहानी का सुखद अंत तब हुआ जब थाने में युवक और युवती ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। बुधवार को महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई। इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्य भी उपस्थित रहे।

प्रेम कहानी की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली गीता कुमारी, जो तलाकशुदा हैं, की मुलाकात बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के उजियार गांव निवासी रामबाबू राम से इंस्टाग्राम पर हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अप्रैल 2024 में दोनों घर छोड़कर भाग गए और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने लगे। वहां रामबाबू एक कंपनी में काम करते हुए गीता के साथ जीवन बिता रहे थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद की नई पहल, बलिया का सत्तू अब पहुंचेगा देशभर में इंडिया पोस्ट के माध्यम से

इस दौरान, गीता के परिवार और रामबाबू के परिवार को उनके भागने की खबर मिल गई। रामबाबू का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उसे घर वापस लाने का दबाव बनाने लगा।

रिश्ते में आई उलझन

घरवालों के दबाव के कारण रामबाबू के मामा कोल्हापुर पहुंचे। उन्होंने गीता को वहीं छोड़ते हुए रामबाबू को किसी तरह समझा-बुझाकर अपने साथ ले आए। इसके बाद रामबाबू ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे गीता परेशान होकर महिला थाना पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

महिला थाना की पहल

महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। रामबाबू को उसके मामा के घर से बुलाकर पूछताछ की गई। पुलिस के प्रयासों और समझाने-बुझाने के बाद रामबाबू के परिवार ने शादी के लिए हामी भर दी।

थाने में हुई शादी

बुधवार को महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पुलिस और परिवारजनों की मौजूदगी में रामबाबू और गीता की शादी कराई गई। शादी के बाद दोनों ने खुशी जताते हुए पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस की इस पहल ने एक प्रेम कहानी को नया अंजाम दिया और दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति स्थापित की।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.