Ballia News: लॉज में युवती की मौत, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया: सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित महावीर लॉज में 30 मार्च को प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या के प्रयास के दौरान युवती की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई मृतका की बड़ी बहन की तहरीर के आधार पर की गई।

मामले के अनुसार, जेपी नगर निवासी जमील अहमद (30) और गाजीपुर की रहने वाली नेहा परवीन (29) 30 मार्च की रात करीब 8 बजे महावीर लॉज के एक कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया: 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मृतका की बहन आफरीन (निवासी आरटीआई चौराहा, पोस्ट पीरनगर, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर) ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि नेहा की शादी पहले से गाजीपुर में हो चुकी थी। आरोप है कि जमील अहमद (पुत्र मो. कलाम अजाद, निवासी जेपी नगर, थाना कोतवाली, बलिया) ने किसी बहाने से नेहा को बलिया बुलाया और महावीर लॉज में रुकवाया। वहीं, किसी विवाद के चलते उसने नेहा की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.