Ballia News: पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में जरूरतमंदों को मदद, शिष्य ने जगाई अनोखी अलख

बलिया: प्रदेश की राजनीति में सच्चे जनसेवक के रूप में विख्यात पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में उनके शिष्य और सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने रविवार को समाज सेवा का अनूठा कार्य किया। नगवा स्थित मीडिया सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समाज के दर्जनों गरीब, असहाय, लाचार और निराश्रित महिलाओं के बीच ऊनी वस्त्र, फल, और मिष्ठान का वितरण किया।

इस अवसर पर बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि विक्रमादित्य पांडेय सिर्फ एक सच्चे राजनेता ही नहीं, बल्कि एक महान शिक्षाविद, विकास पुरुष और कुशल लोकसेवक भी थे। उनके अंदर लोक कल्याण की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। उनकी प्रेरणा से ही समाज सेवा के कार्यों की शुरुआत की गई। बब्बन विद्यार्थी ने बताया कि 2008 से निराश्रित और विधवा महिलाओं की मदद का यह प्रयास लगातार जारी है ताकि समाज के अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें।

यह भी पढ़े - Bahraich News: दुर्लभ वन्यजीवों की मौत का सिलसिला जारी, अब तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप

कार्यक्रम में ऊनी वस्त्र, फल और मिष्ठान पाकर महिलाओं ने स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर कृष्णकांत पाठक, बच्चन जी प्रसाद, विश्वनाथ पांडेय, गोविंद पाठक, नितेश पाठक, रवि गुप्ता, शंकर प्रसाद चौरसिया, पन्नालाल गुप्ता, श्रीभगवान चौधरी, वीरेंद्र नाथ चौबे, छोटेलाल पाठक, धीरज यादव, पवन यादव और संजय जायसवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.