Ballia News: मनबढ़ युवकों ने दो नर्तकों की की पिटाई, एक का फटा सिर, पुलिस जांच में जुटी

बैरिया, बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के दलित बस्ती में रह रहे दो नर्तकों पर बुधवार की शाम कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले में एक नर्तक प्रीति सरकार का सिर फट गया, जबकि साथी उमा को भी गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इटहर थाना अंतर्गत अशरफपुर निवासी प्रीति सरकार अपने साथी उमा के साथ बैरिया की दलित बस्ती में किराए के मकान में रहकर बैंड पार्टी में नृत्य का काम करते हैं। बुधवार की देर शाम दो स्थानीय मनबढ़ युवक कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनके कमरे पर पहुंचे। उन्होंने जबरन दरवाजा खुलवाकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - Badaun News: प्यार में रोड़ा बना परिवार, थाने पहुंचे प्रेमी युगल जान को बताया खतरा, मांगी सुरक्षा

हमले में प्रीति के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसका सिर फट गया। उमा को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.