- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: गुदरी बाजार में उचक्कागिरी, महिला के चेहरे पर स्प्रे कर गहने और बैग लूटे
Ballia News: गुदरी बाजार में उचक्कागिरी, महिला के चेहरे पर स्प्रे कर गहने और बैग लूटे

Ballia News: बलिया शहर के गुदरी बाजार में दो युवकों ने एक महिला को झांसा देकर उचक्कागिरी की वारदात को अंजाम दिया। महिला के चेहरे पर स्प्रे कर बदमाशों ने उसके गहने और बैग लूट लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
सीमा देवी ने मानवता दिखाते हुए युवक के लिए पानी की बोतल खरीदी। पानी पीने के बाद युवक ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी और बातचीत में उलझाने लगा। इसी दौरान एक युवक ने उनके चेहरे पर स्प्रे कर दिया, जिससे वे भावशून्य हो गईं।
स्प्रे का असर होते ही युवक ने सीमा से कहा कि वे अपने गहने बैग में रख लें। जैसे ही सीमा ने गहने बैग में रखे, युवक बैग लेकर फरार हो गए। बैग में गहनों के अलावा मोबाइल, शाल और 300-400 रुपये भी थे।
घटना के बाद सीमा देवी के पुत्र राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।