Ballia News: श्री रुद्र महायज्ञ के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

सहतवार,बलिया: स्थानीय नगर पंचायत के प्राचीन शिव मंदिर (रेलवे क्रॉसिंग के पास) में 7 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले अभिषेकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ के अवसर पर मंगलवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे पहले, मंदिर प्रांगण में बने मंडप की परिक्रमा की गई।

कलश यात्रा का मार्ग

कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर गौतम मोहल्ला, कुंवर सिंह द्वार, दीक्षित मोहल्ला, सोखा बाबा मंदिर, गढ़ काली मंदिर, मवेशी हॉस्पिटल, नई बाजार, पंच मंदिर, गुड़ बाजार से होकर चैनराम बाबा समाधि स्थल पर स्थित चैन सरोवर पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य लालजी शास्त्री, आचार्य भीम शंकर पाठक और आचार्य संतोष शास्त्री द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराया गया।

यह भी पढ़े - Mahakumbh 2025: साइबर अपराध से निपटने के लिए सरकार का विशेष प्लान

इसके बाद यात्रा बद्री सिंह चौराहा, दुर्गा मंदिर और सिनेमा रोड होते हुए मंडप स्थल पर पहुंची। जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम की जानकारी

महायज्ञ के आयोजक श्री श्री 108 बाल संत हरिदास जी महाराज ने बताया कि 8 जनवरी से पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश के साथ प्रतिदिन राम कथा और पूज्य साधना शास्त्री द्वारा कथा श्रवण कराया जाएगा। 15 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

सुरक्षा व्यवस्था

कलश यात्रा के दौरान प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और पुलिस बल ने चक्रमण कर सुरक्षा सुनिश्चित की। महादेव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को संभाला।

आकर्षण का केंद्र बनी शिव पार्वती की झांकी

यात्रा के दौरान शिव पार्वती की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। युवाओं और बच्चों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति भी बनी, जिसे महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संभाल लिया।

प्रमुख उपस्थित लोग

कलश यात्रा में चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज सिंह राजू, भाजपा नेता अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, निलेश उपाध्याय, राजकुमार वर्मा, दीपक सिंह, सभासद राजेश्वर सिंह, आनंद सिंह, रंजीत वर्मा, विनय गुप्ता, दयाशंकर प्रसाद, आशीष गुप्ता और अन्य गणमान्य लोगों ने सहभागिता की।

यह महायज्ञ श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम बनकर नगर और ग्रामीण अंचलों में उत्साह का माहौल बना रहा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.