Ballia News: बलिया में डीजे को लेकर बवाल, घरातियों और बारातियों में मारपीट, धारदार हथियार से चार घायल

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव में रविवार (16 फरवरी) की रात बारात में डीजे पर नाचने को लेकर घराती और बाराती पक्ष में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान धारदार हथियार से किए गए हमले में घराती पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को किया गया मऊ रेफर

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे मऊ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने लिया एक्शन, कुछ लोग हिरासत में

क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने बताया कि घटना में चार लोगों को धारदार हथियार से चोट लगी है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है और मऊ में इलाज जारी है। पुलिस ने हमलावर पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम कर ली है। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.