Ballia News: बलिया में 61 सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किए कई बड़े ऐलान

हल्दी, बलिया: प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को बलिया जनपद की सड़कों को विकास की नई रफ्तार देने का काम किया। हल्दी और शिवपुर दियर चौराहे पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने बीते व वर्तमान वित्तीय वर्षों के दौरान स्वीकृत कुल 61 सड़कों का 39 करोड़ की लागत से शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्य परियोजनाएं

श्रीरामपुर घाट सेतु से बिहार पहुंच मार्ग, सीताकुंड चैनछपरा से हरिहरपुर मार्ग, हल्दी मस्जिद मार्ग, दुबहड़ रिंग बांध, शिवपुर दियर से बिहार बॉर्डर तक का संपर्क मार्ग, कदम चौराहा से निहोरा नगर मार्ग, सहतवार से बांसडीह स्टेशन तक चौड़ीकरण, पटखौली संपर्क मार्ग समेत दर्जनों विकासशील मार्गों पर कार्य की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला – पोस्ट को सिर्फ लाइक करना प्रसारण नहीं माना जा सकता

परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया को सड़क नेटवर्क के मामले में प्रदेश के किसी भी जिले से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। क्षेत्र में 390 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़े बाईपास का निर्माण भी प्रस्तावित है।

दो साल में होंगे सभी संकल्प पूरे

मंत्री दयाशंकर सिंह ने आश्वासन दिया कि आने वाले दो वर्षों में जनपद के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

जल परिवहन और इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात

उन्होंने आगे बताया कि बलिया में जल परिवहन की शुरुआत और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना भी जल्द की जाएगी। मंडी क्षेत्र में पैकेजिंग हाउस के निर्माण की योजना है और नाविकों को प्रशिक्षित करने के लिए कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कई विकास कार्य हुए हैं और कंपोजिट विद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवान पाठक, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, अनिल पांडेय, झलक सिंह, डब्लू ओझा, प्रधान संजय यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.