Ballia News: पूर्व विधायक और थाना प्रभारी में तीखी बहस, बोले- "थाना आपके पिता जी का नहीं है"

बलिया। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैरिया थाने पहुंचे और वहां प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह से जमकर बहस की। बहस के दौरान पूर्व विधायक ने यहां तक कह दिया, "यह थाना आपके पिता जी का नहीं है।"

घटना भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तारकेश्वर गोड़ के साथ कथित बदसलूकी का है। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने तारकेश्वर को थाने से भगा दिया था। इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे।

यह भी पढ़े - Agra News: हाई हील्स सैंडल को लेकर हुआ विवाद, थाने पहुंचा मामला, तलाक तक आई नौबत

थाने में तीखी बहस

थाने पहुंचते ही पूर्व विधायक ने प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "आप किसी को थाने से भगा नहीं सकते।" जवाब में कोतवाल ने कहा, "आपको भी किसी को 'तुम-तड़ाक' कहने का अधिकार नहीं है।" इस पर बहस और तेज हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह फोन पर गाली देते हैं और उनके पास इसकी रिकॉर्डिंग भी है। इस पर पूर्व विधायक ने कहा, "आप रखें रहिए अपनी रिकॉर्डिंग।"

सीओ ने कराया मामला शांत

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

तीन दिन पहले दया छपरा गांव में गोड़ और यादव बिरादरी के बीच मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की। इसी मामले में पैरवी के लिए तारकेश्वर गोड़ थाने पहुंचे थे, लेकिन आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

पूर्व विधायक और थाना प्रभारी के बीच की यह तीखी बहस क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि, सीओ के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.