Ballia News : शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में पूर्व ARP और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित, भाजपा जिलाध्यक्ष व BSA ने दिया संदेश

बलिया, नगर शिक्षा क्षेत्र: नगर संसाधन केंद्र पर आयोजित शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों और पूर्व एआरपी (Academic Resource Person) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कार भी दें। एक संस्कारवान बालक ही भविष्य में देश का जिम्मेदार नागरिक बन सकता है। वहीं, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र की समस्याओं पर शासन गंभीरता से विचार कर रहा है। उन्होंने अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करने और जनसहयोग लेने की अपील की।

यह भी पढ़े - करिश्माई व्यक्तित्व के धनी थे बच्चा पाठक : वीरेन्द्र सिंह मस्त

खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का सम्मान किया और नगर क्षेत्र के शिक्षकों की प्रतिबद्धता की सराहना की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने ‘निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत विद्यालयों की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर शहाबुद्दीन खान, मुनीर अहमद, शहनाज बेगम और समसुन निशा को सेवानिवृत्ति के उपरांत अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही पूर्व एआरपी डॉ. शशि भूषण मिश्र, डॉ. भवतोष कुमार पांडे और राम रतन सिंह यादव को भी पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने पूर्व एआरपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने नगर शिक्षा क्षेत्र की छवि को बेहतर बनाया है, और भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता बनी रहेगी।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, और संतोष कुमार ने किया। संचालन पूर्व एआरपी डॉ. शशि भूषण मिश्र ने किया।

समारोह में श्रद्धा मिश्रा (पत्नी शशि भूषण मिश्र) को भी सम्मानित किया गया।

साथ ही मनियर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीजुर रहमान को भी सम्मान प्रदान किया गया।

उपस्थित प्रमुख शिक्षक: लालजी यादव, राजेश मणि त्रिपाठी, प्रमोद चंद तिवारी, वजैर अहमद, विभा पांडे, अलका दुबे, रश्मि आर्या, इशरत जहां, संजय सिंह, उपेंद्र पांडे, अरुण वर्मा, शैलेंद्र सिंह, ममता सिंह, मनोज सिंह, और अन्य कई शिक्षकगण शामिल रहे। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र बलिया के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की पिटाई, चार आरोपियों पर केस दर्ज Ballia News: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की पिटाई, चार आरोपियों पर केस दर्ज
बलिया: ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड जवान की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता...
Ballia News : शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में पूर्व ARP और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित, भाजपा जिलाध्यक्ष व BSA ने दिया संदेश
Ballia News: पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को दस्तावेज लेखक संघ और स्टांप विक्रेताओं ने दी श्रद्धांजलि, की सख्त सजा की मांग
बलिया: सीएम युवा उद्यमी योजना के 661 ऋण आवेदन लंबित, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
Ballia News: लापता छात्र का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.