Ballia News: पुलिस पर फायरिंग, 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बलिया: बलिया जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 गोवंशीय पशु (6 सांड और 3 गाय) और एक स्कार्पियो वाहन के साथ तीन गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता बलिया सर्विलांस सेल, फेफना और नरही थाने की संयुक्त टीम को एकौनी के पास मिली।

गिरफ्तार तस्करों में बदरुद्दीन उर्फ एटम (पुत्र मुंशी नट, निवासी मानपुर, थाना चितबड़ागांव), शमीम उर्फ सलाहू (पुत्र बदरुद्दीन, निवासी मानपुर, थाना चितबड़ागांव) और गोलू राजभर (पुत्र अच्छे लाल राजभर, निवासी नगवागाई, थाना चितबड़ागांव) शामिल हैं।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: महिला फरियादी को गाली देने वाले दरोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से पहले एक तस्कर ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। इस दौरान कुछ तस्कर मौके का फायदा उठाकर पिकअप और मैजिक वाहनों के साथ फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने स्कार्पियो में भागने की कोशिश कर रहे तीन अन्य तस्करों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम और 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक फेफना बृजमोहन सरोज, नरही थाना प्रभारी सुनील चंद्र तिवारी, सर्विलांस सेल से विश्वनाथ यादव, उप निरीक्षक रामअचल यादव, हेड कांस्टेबल रोहित कुमार यादव, कांस्टेबल विकास सिंह, विनोद रघुवंशी, अर्जुन यादव, इंद्र कुमार वर्मा और मिथिलेश शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.