- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: सरयू नदी में डूबने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
Ballia News: सरयू नदी में डूबने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

बलिया: मनियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संत शरणदास बाबा के मंदिर पर दर्शन करने आए गोरखपुर के श्रद्धालुओं में से दो की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान चाचा-भतीजे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
श्रद्धालुओं के समूह के साथ आई थी पीड़िता
डूबते ही मचा हाहाकार
स्नान के दौरान भीम पटेल और वीरू पटेल गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। यह देख सोनी देवी दहाड़े मारकर रोने लगी। उसने बताया कि उसका पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थानीय मछुआरे ने निकाले शव
स्थानीय लोगों और पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ को बुलाने की चर्चा चल रही थी कि इसी दौरान करीब 11:30 बजे स्थानीय मछुआरा हीरामन बिंद ने जाल डालकर दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।