Ballia News: सरयू नदी में डूबने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

बलिया: मनियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संत शरणदास बाबा के मंदिर पर दर्शन करने आए गोरखपुर के श्रद्धालुओं में से दो की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान चाचा-भतीजे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

श्रद्धालुओं के समूह के साथ आई थी पीड़िता

जानकारी के अनुसार, डुमरी बसंत टोला (थाना चौरी चौरा, जनपद गोरखपुर) की रहने वाली सोनी देवी, पत्नी गोविंद पटेल, रविवार को गांव के अन्य लोगों एवं अपने देवर भीम पटेल (30) पुत्र राम उग्रह पटेल और पुत्र वीरू पटेल (15) के साथ मनियर के नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा करने आई थी। मंगलवार सुबह, वह देवर और पुत्र के साथ मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन ककरघट्टा मठिया के पास सरयू नदी में स्नान करने गई, जहां हादसा हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: स्कूल में 8वीं के छात्र पर चाकू से हमला करने वाला नाबालिग आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

डूबते ही मचा हाहाकार

स्नान के दौरान भीम पटेल और वीरू पटेल गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। यह देख सोनी देवी दहाड़े मारकर रोने लगी। उसने बताया कि उसका पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय मछुआरे ने निकाले शव

स्थानीय लोगों और पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ को बुलाने की चर्चा चल रही थी कि इसी दौरान करीब 11:30 बजे स्थानीय मछुआरा हीरामन बिंद ने जाल डालकर दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.