Ballia News: कर-करेतर और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर DM की सख्ती, वेतन कटौती का आदेश

राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश, सीएम डैशबोर्ड पर कमजोर प्रदर्शन पर जताई नाराजगी

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेतर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली, प्रवर्तन कार्य, मुख्य व विविध देयों की वसूली सहित जनपद के 10 बड़े बकायेदारों से वसूली की स्थिति की समीक्षा की और इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड पर कुछ विभागों की खराब रैंकिंग को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को जल्द सुधार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - अब हडपसर तक चलेगी गाजीपुर से चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने बदला स्टेशन

समीक्षा के दौरान कई अधिकारी बैठक से अनुपस्थित मिले, जिस पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.