Ballia News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

बब्लू यादव (पुत्र राजनाथ यादव, गांगौली, थाना सिमरी, जिला बक्सर) बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह जनेश्वर मिश्र सेतु के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे सरकारी वाहन से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़े - Unnao News: प्रेम में बाधा बनी शादी, साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

टक्कर इतनी भीषण थी कि बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर पिकेट पर तैनात प्रहरी ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.