- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों का वर्ल्ड बिगेस्ट और सिल्वर जोन ओलंपियाड में शानदार...
Ballia News: मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों का वर्ल्ड बिगेस्ट और सिल्वर जोन ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन
मझौवां, बलिया: मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, पचरुखिया के बच्चों ने वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल ओलंपियाड और सिल्वर जोन इंटरनेशनल ओलंपियाड (इंग्लिश) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन प्रतियोगिताओं में बलिया के बच्चों ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान, जोनल स्तर पर 31वां और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 51वां स्थान हासिल किया।
बच्चों की प्रमुख उपलब्धियां
अहमद राजा (कक्षा 7): उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान, स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस।
प्रीति पांडेय (कक्षा 8): उत्तर प्रदेश में 8वां स्थान, स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस
वैष्णवी पांडेय (कक्षा 3): उत्तर प्रदेश में 27वां स्थान, स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस।
तान्या सिंह, अमित कुमार यादव और आर्यन केसरी (कक्षा 7): स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट के साथ ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल ऑफ एक्सीलेंस।
विद्यालय का गौरव बढ़ा
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुमलता सिंह ने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्कूल और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। छोटे से कस्बे के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिक्षकों और अभिभावकों का योगदान
स्कूल के इंग्लिश शिक्षक प्रदीप सिंह, दिनेश कुमार, जे.पी. सहाय और तनु दुबे ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल अपनी मेहनत और अभिभावकों के विश्वास के कारण क्षेत्र का नंबर एक स्कूल बना है। स्कूल के बच्चे बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आगे की योजनाएं
स्कूल के एचओडी अभिजीत किशोर ने कहा कि यह परिणाम केवल इंग्लिश विषय का है और अन्य विषयों में भी हम इसी प्रकार का प्रदर्शन करने की उम्मीद रखते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।