Ballia News: पति-पत्नी के विवाद में थाने पहुंचा मामला, दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र में पति-पत्नी का विवाद थाने तक पहुंच गया। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति का आरोप

बहटापुर मठिया निवासी कन्हैया ने रविवार को उभांव पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी कंचन ने मायके (मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरहिया) से अपने परिजनों को बुला लिया। कन्हैया का आरोप है कि पत्नी के साथ उसके पिता राधेश्याम, मां राजकुमारी और भाई अभिषेक उर्फ गोलू ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: निजीकरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं – रघुवंश मणि

पत्नी का पक्ष

उधर, कंचन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा था। इस पर उसने अपने माता-पिता को सूचना दी, जो मौके पर पहुंच गए। कंचन का आरोप है कि पति कन्हैया, ससुर रामविलास और देवर सहती व धर्मवीर ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे वह और उसके परिजन घायल हो गए।

उभांव थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.