Ballia News : कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

बैरिया, बलियाः थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ दुष्कर्म और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर बैरिया पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया।

आरोप है कि चाई छपरा गांव के निवासी तारकेश्वर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो विक्की, नेपाली, सूरज और स्वामीनाथ ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि यदि पुलिस में शिकायत की, तो जान से मारकर फेंक देंगे।

यह भी पढ़े - Rampur News: चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

एसएचओ रामायण सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में धारा 376 (दुष्कर्म), 323 (मारपीट), 504 (गाली-गलौज), 506 (जान से मारने की धमकी) और 147 (बलवा) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ ने बताया कि तारकेश्वर पर दुष्कर्म का आरोप है, जबकि अन्य चार आरोपियों पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप है। मामले की तफ्तीश जारी है, और जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.