Ballia News: पुत्र के निधन से शोकाकुल पत्रकार परिवार को बीएसए ने दी सांत्वना

बलिया। वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के 16 वर्षीय पुत्र सूर्यांश के असमय निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह उनके द्वारिकापुरी स्थित आवास पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "यह अत्यंत ही हृदयविदारक है कि रोशन जी, जिन्होंने अपने पुत्र को इतने वर्षों तक स्नेह और परिश्रम से पाला, आज उसी पुत्र की अर्थी को कंधा देने को विवश हुए। किसी भी पिता के लिए इससे बड़ा दुःख कोई नहीं हो सकता।"

यह भी पढ़े - होली और रमजान के जुमा की नमाज को लेकर सीएम योगी की अपील का असर, बदला गया समय

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह रोशन जायसवाल, उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

इस दौरान बीएसए के साथ टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.