- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान, मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग बन...
Ballia News: बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान, मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग बनाने की मांग, देखे वीडियो

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी की फायरब्रांड विधायक केतकी सिंह के एक बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि बलिया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनाया जाए।
"मुसलमानों को हमारी होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा से परेशानी होती है। हो सकता है उन्हें हमारे साथ इलाज कराने में भी दिक्कत हो। ऐसे में उनके लिए अलग विंग बना दिया जाए।"
राजनीतिक घमासान तेज
विधायक के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सपा और कांग्रेस ने इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया और योगी सरकार से कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह संविधान और सामाजिक एकता के खिलाफ है। सपा के नेताओं ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, "यह राजनीति नहीं, समाज में जहर घोलने की कोशिश है।"
अब UP के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बड़ा बयान,ल सामने आया है। केतकी सिंह ने कहा है कि बलिया के मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग से विंग बनवा दे सरकार... हो सकता है कि उन्हें हमारे साथ इलाज करवाने में भी दिक्कत हो... pic.twitter.com/rbYrSM4uQM
— Vinod Kumar Mishra (@vinod9live) March 11, 2025
पहले भी विवादों में रह चुकी हैं केतकी सिंह
यह पहली बार नहीं है जब केतकी सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में आई हों। इससे पहले बजट सत्र के दौरान भोजपुरी में भाषण देने के कारण वह सुर्खियों में रही थीं। अब उनके ताजा बयान ने फिर से राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है।
फिलहाल, बीजेपी या योगी सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब सबकी नजर इस पर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर क्या रुख अपनाते हैं।