Ballia News: भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने संत राम लखन बाबा की समाधि पर टेका माथा

हल्दी, बलिया। भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने सुल्तानपुर स्थित संत श्री 1008 राम लखन बाबा की समाधि स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनके आगमन पर भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन गुप्ता समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना

समाधि स्थल पर अध्ययनरत ब्राह्मण बालकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। इस दौरान संजय मिश्र ने कहा, "बाबा के आशीर्वाद और आप सभी के स्नेह के कारण मुझे यह जिम्मेदारी मिली है। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने पद का निर्वहन करूंगा।"

यह भी पढ़े - बलिया: नवप्रवेशित बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत

भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति

इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, रिंकू मिश्रा, पूर्व प्रमुख विजय प्रताप सिंह, अनिल पांडेय, अधिवक्ता सुनील पांडेय, सुभाष मिश्र, विजय पाठक सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.