- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा, 5 गिरफ्तार
Ballia News: रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा, 5 गिरफ्तार
बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे 62 मोबाइल फोन, 21 ईयरफोन, 9 नेकबैंड, 15 चार्जर अडैप्टर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी और 254 मोबाइल फोन के फोल्डर डिस्प्ले बरामद किए गए हैं।
एसपी ने किया खुलासा
रेलवे क्रॉसिंग पर मिली सफलता
रविवार रात उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह और प्रशिक्षु उप निरीक्षक दुर्गेश गोड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर मन्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक ई-रिक्शा आते दिखाई दिया, जिसे रोककर उसमें सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. मनोज कुमार पुत्र रामदेव (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा)
2. राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा)
3. रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर (निवासी कटया, थाना रसड़ा)
4. साधु पुत्र सुरेन्द्र राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा)
5. एक बाल अपचारी
इनके पास से चोरी का माल और ग्राइंडर (कटर मशीन) बरामद की गई।
अपराधियों का कबूलनामा
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 5 जनवरी की रात उन्होंने श्रीनाथ मार्केट स्थित मोबाइल दुकान का शटर ग्राइंडर से काटकर चोरी की थी। चोरी का माल ई-रिक्शा में लादकर मऊ बेचने जा रहे थे। बाल अपचारी ने बताया कि ई-रिक्शा उसके चाचा का है, जिसे वह कभी-कभी मांगकर चलाता है।
पुलिस टीम की सराहना
पुलिस टीम में उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह, दुर्गेश गोड़, राहुल राय, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह, अरविंद यादव, हरिवंश यादव, सुरेश कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल रहे। उनकी तत्परता और प्रयासों से चोरी की वारदात का खुलासा हो सका।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।