Ballia News: रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा, 5 गिरफ्तार

बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे 62 मोबाइल फोन, 21 ईयरफोन, 9 नेकबैंड, 15 चार्जर अडैप्टर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी और 254 मोबाइल फोन के फोल्डर डिस्प्ले बरामद किए गए हैं।

एसपी ने किया खुलासा

एसपी डॉ. ओमबीर सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को रसड़ा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, वादी ने बताया कि उसकी श्रीनाथ कटरा स्थित मोबाइल फोन और एसेसरीज की दुकान का 5 जनवरी की रात शटर काटकर चोरों ने सामान चोरी कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़े - Rampur News: संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला कंप्यूटर ट्रेड की छात्रा का शव

रेलवे क्रॉसिंग पर मिली सफलता

रविवार रात उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह और प्रशिक्षु उप निरीक्षक दुर्गेश गोड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर मन्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक ई-रिक्शा आते दिखाई दिया, जिसे रोककर उसमें सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. मनोज कुमार पुत्र रामदेव (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा)

2. राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा)

3. रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर (निवासी कटया, थाना रसड़ा)

4. साधु पुत्र सुरेन्द्र राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा)

5. एक बाल अपचारी

इनके पास से चोरी का माल और ग्राइंडर (कटर मशीन) बरामद की गई।

अपराधियों का कबूलनामा

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 5 जनवरी की रात उन्होंने श्रीनाथ मार्केट स्थित मोबाइल दुकान का शटर ग्राइंडर से काटकर चोरी की थी। चोरी का माल ई-रिक्शा में लादकर मऊ बेचने जा रहे थे। बाल अपचारी ने बताया कि ई-रिक्शा उसके चाचा का है, जिसे वह कभी-कभी मांगकर चलाता है।

पुलिस टीम की सराहना

पुलिस टीम में उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह, दुर्गेश गोड़, राहुल राय, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह, अरविंद यादव, हरिवंश यादव, सुरेश कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल रहे। उनकी तत्परता और प्रयासों से चोरी की वारदात का खुलासा हो सका।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच...
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Fatehpur News: नगर पालिका चौराहे पर सियार की दस्तक, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.