- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, वर्दी और टॉय गन से जमा रहा था रौब
Ballia News: बलिया में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, वर्दी और टॉय गन से जमा रहा था रौब

बलिया: नगरा थाना पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अमित कुमार यादव, पुत्र अवधेश यादव (निवासी गौरा मदनपुरा, थाना नगरा, बलिया) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से ग्लॉक टॉय गन, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, फर्जी पुलिस पहचान पत्र, छह एटीएम कार्ड और एक सफेद क्रेटा कार बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 319 (2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी वर्दी और पहचान पत्र से बना रहा था पुलिस अधिकारी
अपराधों का लंबा इतिहास
जांच में सामने आया कि अमित के खिलाफ लखनऊ की अतिरिक्त न्यायालय (कक्ष संख्या 5) में 138 एनआई एक्ट (थाना गाजीपुर, लखनऊ) के तहत एनबीडब्ल्यू और धारा 83 सीआरपीसी की कार्रवाई लंबित है। उसके खिलाफ बलिया, बाराबंकी, मऊ और अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उप निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा, संदीप प्रजापति, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, सुदर्शन, कांस्टेबल विशाल यादव शामिल रहे।
अमित यादव पर दर्ज आपराधिक मामले
1. मु.अ.सं. 6002/2009 – धारा 147, 323, 504, 506 भादवि (थाना पकड़ी, बलिया)
2. मु.अ.सं. 236/2021 – धारा 323, 406, 419, 420, 504, 406 भादवि व 3(1)द SC/ST Act (थाना नगरा, बलिया)
3. मु.अ.सं. 1152/2022 – धारा 504, 506 भादवि (थाना कोतवाली, बाराबंकी)
4. मु.अ.सं. 27/2022 – धारा 406, 419, 420 भादवि (थाना मधुबन, मऊ)
5. मु.अ.सं. 103/2025 – धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम (थाना नगरा, बलिया)