- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया डीएम ने किया निर्माणाधीन रिंगबंध का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
Ballia News: बलिया डीएम ने किया निर्माणाधीन रिंगबंध का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने तहसील बैरिया के अंतर्गत सरयू नदी के दाहिने तट पर इब्राहिमाबाद नौबरार में बन रहे रिंगबंध का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड, संजय कुमार मिश्र से जानकारी ली और निर्माण कार्य को 15 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया।
गुणवत्ता पर विशेष जोर
रिंगबंध की विशेषताएं
अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि रिंगबंध की कुल प्रस्तावित लंबाई 1125 मीटर है, जिसमें से 300 मीटर का काम शेष है। रिंगबंध का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद करीब 40,000 की आबादी को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।
अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, सहायक अभियंता बाढ़ खंड अमृतलाल, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों को समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।