- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया ब्लाइंड मर्डर केस, मां-बाप का शव देख फफक पड़ा फौजी बेटा, चिता को मुखाग्नि देते वक...
Ballia News: बलिया ब्लाइंड मर्डर केस, मां-बाप का शव देख फफक पड़ा फौजी बेटा, चिता को मुखाग्नि देते वक्त कांप उठे हाथ

बलिया। एक साथ मां और पिता के शव देखकर इकलौता बेटा दीपू चौरसिया पूरी तरह टूट गया। मंगलवार को अपने माता-पिता की चिता को मुखाग्नि देते वक्त दीपू की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वायुसेना में तैनात दीपू को संभालने की कोशिश घर-परिवार के लोगों ने जरूर की, लेकिन सभी की आंखें नम और दिल भारी था। दीपू की जुबां पर बार-बार सिर्फ एक ही सवाल था—"किसने और क्यों किया ऐसा? जो भी मेरे माता-पिता के साथ ऐसा करने का जिम्मेदार है, मैं उसका चेहरा देखना चाहता हूं।"
पुलिस ने श्याम लाल चौरसिया के भाई राधेश्याम चौरसिया की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कई टीमें इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में लगी हैं और हर सुराग को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं।
दीपू का दर्द
रोते-बिलखते दीपू ने बताया, "9 फरवरी को सुबह 11 बजे मुझे सूचना मिली कि घर में कुछ हुआ है, जल्दी आओ। उस वक्त मैं आगरा में ड्यूटी पर था। घर पहुंचने पर पता चला कि मेरे माता-पिता को किसी ने मार दिया है। यह जानकर मैं टूट गया। मैं देश की रक्षा में लगा रहा, लेकिन अपने परिवार को नहीं बचा पाया, इसका दुख मुझे हमेशा रहेगा।"
दीपू ने बताया कि घटना वाले दिन शाम करीब 6:15 बजे उनकी अपने माता-पिता से फोन पर बात हुई थी। "हर दिन मैं उनसे बात करता था, लेकिन उस दिन कुछ भी असामान्य नहीं लगा। उन्होंने कभी किसी विवाद या खतरे का जिक्र नहीं किया। अब मैं बस यह जानना चाहता हूं कि ऐसा करने वाला कौन है?"
पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, और सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे गांव में मातम का माहौल है, और परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
दीपू के सवाल और दर्द पूरे इलाके को झकझोर रहे हैं। पुलिस पर दबाव है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।