- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: सहायक आयुक्त पर घर में हमला, चालक को भी पीटा, मुकदमा दर्ज
Ballia News: सहायक आयुक्त पर घर में हमला, चालक को भी पीटा, मुकदमा दर्ज
![Ballia News: सहायक आयुक्त पर घर में हमला, चालक को भी पीटा, मुकदमा दर्ज](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2025-02/20250201_192248.jpg)
बलिया: बलिया में सहायक आयुक्त खाद्य-।। डॉ. वेद प्रकाश मिश्र पर उनके आवास में घुसकर हमला किया गया। हमलावरों ने उनके वाहन चालक को भी पीटा और आवश्यक दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया। इस घटना को लेकर डॉ. मिश्र ने दो नामजद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
छापेमारी के बाद विवाद शुरू
छापेमारी का विरोध करते हुए इन दोनों के साथ 10 अन्य अज्ञात लोगों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के नमूना लेने की प्रक्रिया में बाधा डाली और अधिकारियों को धमकी दी।
कार्यालय में हंगामा और धमकी
डॉ. मिश्र के अनुसार, 29 जनवरी को ये लोग अपने समर्थकों के साथ विभागीय कार्यालय पहुंचे और वहां गाली-गलौज व हंगामा किया। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
घर में घुसकर हमला
30 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे, नितेश कुमार और संदीप कुमार कुछ अज्ञात लोगों के साथ डॉ. मिश्र के घर पहुंचे। नितेश कुमार ने हथियार लेकर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान विभागीय वाहन चालक सावन कुमार यादव बचाव के लिए आए, तो हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला किया।
मौके से फरार हुए हमलावर
इस हमले के दौरान विभागीय आवश्यक कागजातों को नुकसान पहुंचाया गया। शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तो हमलावर डॉ. मिश्र, उनके परिवार और विभागीय अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
डॉ. मिश्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।