- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर थाने पहुंचे नाराज़ ग्रामीण
Ballia News : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर थाने पहुंचे नाराज़ ग्रामीण

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अनुज की मारपीट में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजन अनुज का शव लेकर गड़वार थाने पहुंच गए और थाने के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एक माह पूर्व किसी विवाद के दौरान अनुज के साथ मारपीट हुई थी। शुरुआत में उसका इलाज जिला अस्पताल में हुआ, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एएसपी (दक्षिणी) ने बताया कि इस मामले में गड़वार थाने में पहले ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, परिजनों का आरोप है कि घटना के एक महीने बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने गड़वार थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।