Ballia News: KGBV में चयनित अभ्यर्थियों के स्कूल आवंटन की तिथि घोषित

बलिया। जनपद में संचालित 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (KGBV) में रिक्त पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों का विद्यालय आवंटन और पदस्थापन 27 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे होगा। यह प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (तहसीली स्कूल, रामलीला मैदान, बलिया) में पूरी की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को दूरभाष और रजिस्ट्री के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पदस्थापित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े - कुमार विश्वास बोले: राजनीति में होता तो शराब कांड में हिसाब दे रहा होता

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.