Ballia News: चंद्रशेखर हाफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय ने मारी बाज़ी, खेल मंत्री ने किए बड़े ऐलान

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित चंद्रशेखर हाफ मैराथन में देशभर से आए धावकों ने दमखम दिखाया। शनिवार को 21.1 किमी की इस प्रतिष्ठित दौड़ का आयोजन पचखोरा से वीरलोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किया गया। मैराथन में भारत सहित विदेशी धावकों ने भी भाग लिया। विजेताओं को बलिया के गंगा बहुद्देशीय सभागार में हुए समारोह में पुरस्कृत किया गया।

अक्षय बना 'बोल्ट', पहले स्थान पर रहा मुजफ्फरनगर का धावक

मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने 58 मिनट 39 सेकंड में रेस पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जैसलमेर, राजस्थान के मुकेश कुमार रहे, जिन्होंने 1 घंटा 29 सेकंड में दौड़ पूरी की। वाराणसी के रंजीत कुमार पटेल ने 1 घंटा 56 सेकंड में दौड़ समाप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़े - Barabanki News: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

screenshot_2025-04-19-18-18-32-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

शीर्ष 25 धावकों की सूची

टॉप 25 धावकों में वाराणसी के जुगनू कुमार (4), केन्या के स्टीफन कासगोई (5), बलिया के नीतीश कुमार (6) और राजस्थान के मुकेश (7) स्थान पर रहे। इनके अलावा प्रयागराज, महाराष्ट्र, गोरखपुर, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजीपुर आदि से आए धावकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

खेल मंत्री ने किए कई बड़े ऐलान

पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने घोषणा की कि चंद्रशेखर हाफ मैराथन को अब राज्य के खेल कैलेंडर में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार यह आयोजन एक दिन की बजाय कई दिनों तक चलेगा। मंत्री ने जानकारी दी कि बलिया में खेलो इंडिया योजना के तहत तीन मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं और स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 120 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

img20250419133521.jpg

पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

मैराथन समापन के बाद सभी धावकों ने स्टेडियम पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा और पूर्व मंत्री नारद राय उपस्थित रहे।

img20250419081537.jpg

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समापन समारोह की शोभा बढ़ाई। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों पर अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया।

समिति ने जताया आभार

राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस आयोजन को और भव्य रूप में किया जाएगा। समारोह का संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया, जबकि अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र सिंह ने की।

img20250419133405.jpg

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रमुख लोग

आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, धीरेन्द्र राय, प्रदीप यादव, रुस्तम अली, मनोज शर्मा, संतोष सिंह, शैलेंद्र यादव, रत्नाकर सिंह समेत कई अन्य सदस्यों ने अहम योगदान दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.