Ballia News: शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलिया: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुखपुरा थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा आरोपी

गुरुवार को सुखपुरा थाना पुलिस टीम के उपनिरीक्षक जयदीप यादव मय हमराह धारा 69 बीएनएस की विवेचना और वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि आरोपी अवनीश यादव पुत्र शिवकुमार यादव (निवासी सुहवां, थाना गड़वार, बलिया) पचखोरा चट्टी के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वाटर होलों में पानी भरने का कार्य शुरू

न्यायालय भेजा गया आरोपी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद चालान कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल धीरज मौर्या और किशन यादव शामिल रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.