Ballia News: सांसद के आश्वासन पर 71 दिनों का रेल आंदोलन समाप्त

रेवती (बलिया): स्टेशन बहाली के लिए 71 दिनों से चल रहा रेल आंदोलन सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। सांसद ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिया कि यदि दो महीने के भीतर स्टेशन बहाल नहीं हुआ, तो भविष्य में होने वाले आंदोलन में वह भी उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके बाद धरना, भूख हड़ताल, और आमरण अनशन रविवार देर रात समाप्त कर दिया गया।

सांसद का संबोधन

धरना सभा को संबोधित करते हुए सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने बताया कि उन्होंने हाल्ट घोषित स्टेशन को पुनः बहाल करने के लिए तीन बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है और संसद सत्र में भी स्टेशन का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई। रेल प्रशासन ने एक सप्ताह में दो बार सर्वेक्षण किया है। स्टेशन बहाली से संबंधित 90% कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष 10% कार्य बाकी है।

यह भी पढ़े - मेरठ: भूरा हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आंदोलनकारियों को बधाई

सांसद ने गांधीवादी तरीके से लंबे समय तक आंदोलन चलाने के लिए "स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति" के प्रमुख ओम प्रकाश कुंवर, लक्ष्मण पांडेय, महावीर तिवारी, कनक पांडेय, पप्पू पांडेय, और व्यापार मंडल के अरविंद गांधी, वीरेंद्र गुप्ता सहित सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

उपस्थित लोग

इस अवसर पर राजेश केशरी गुड्डू, रमेश मणिक, हैप्पी पांडेय, अभय सिंह, और अमरजीत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.