Ballia NEET Results: बलिया के किसान का दूसरा बेटा भी बनेगा डॉक्टर, चर्चा जोरों पर है

बलिया : जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र के भोरछपरा (जेठवाड़ा) निवासी प्रभुनाथ यादव के पुत्र आदित्य यादव ने नीट परीक्षा में 665 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

बलिया : जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र के भोरछपरा (जेठवाड़ा) निवासी प्रभुनाथ यादव के पुत्र आदित्य यादव ने नीट परीक्षा में 665 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आदित्य की अखिल भारतीय रैंकिंग 3756 है। प्रारंभिक शिक्षा भोरछपरा जेठवार प्राथमिक विद्यालय से करने के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड से किया।

आदित्य का सपना पहले से ही डॉक्टर बनने का था इसलिए लखनऊ में रहकर उन्होंने नीट की तैयारी शुरू कर दी। पिछली बार बहुत कम अंतर से असफल होने के बाद अधिक मेहनत की और इस बार सफलता मिली। आदित्य के भाई प्रह्लाद यादव केजीएमयू लखनऊ में डॉक्टर हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: पिता की डांट से नाराज 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आयुष पांडेय ने भी हासिल की कामयाबी

NEET UG-2023 परीक्षा के नतीजे ने आयुष पांडेय को बड़ी खुशी दी है। आयुष ने 720 में से 681 अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है। आयुष की सफलता से हर तरफ खुशी का माहौल है।

बलिया शहर के रहने वाले बिनोद पांडेय का पुत्र आयुष शुरू से ही मेधावी छात्र है. 10वीं की परीक्षा 98 फीसदी और 12वीं की परीक्षा 98.75 फीसदी अंकों से पास करने वाले आयुष ने नीट यूजी-2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया 1485वीं रैंक हासिल की है। आयुष एक बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा है। आयुष की बड़ी बहन आकांक्षा इंजीनियरिंग कर रही हैं, जबकि बड़े भाई आशुतोष ने इसी साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। नीट यूजी-2023 में सफलता से आयुष बेहद खुश हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.