बलिया: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की बीएसए से मुलाकात, नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन समेत अन्य मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन

बलिया: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की बीएसए से मुलाकात, नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन समेत अन्य मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन

बलिया में कार्यरत बेसिक शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से भेंट की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़े - बलिया: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत

1. 12460 भर्ती के शिक्षकों का वेतन भुगतान: भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्त 345 शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने इसका तुरंत निस्तारण करने की मांग की।

2. FLN प्रशिक्षण धनराशि का भुगतान: प्राथमिकता के आधार पर FLN (फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरेसी) प्रशिक्षण की शेष धनराशि जारी करने की मांग की गई।

3. एक दिन का वेतन कटौती: जिन शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त हो चुका है, उनका एरियर शीघ्र जारी किया जाए।

4. अन्य मुद्दे भी ज्ञापन में शामिल किए गए।

संगठन ने दिया अल्टीमेटम

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सभी मांगें पूरी करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो संगठन एक दिवसीय धरना देने की चेतावनी दी है।

बीएसए का आश्वासन

बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को सभी समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

इस अवसर पर जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के साथ रामाशीष यादव, प्रमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, रजनीश चौबे, राघवेंद्र सिंह, अमित तिवारी, अंकुर द्विवेदी, ओंकार सिंह, कर्ण प्रताप सिंह, अकीलुर्रहमान, धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, सतीश कुशवाहा, रवि पांडेय, हरि शंकर यादव, गौरव गुप्ता समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

आंदोलन की चेतावनी

संगठन ने साफ किया है कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई न होने पर वे मजबूरन आंदोलन का सहारा लेंगे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया: साइबर सेल ने शिक्षक को वापस दिलाए 87 हजार रुपये, पुलिस की कार्यवाही की हुई सराहना बलिया: साइबर सेल ने शिक्षक को वापस दिलाए 87 हजार रुपये, पुलिस की कार्यवाही की हुई सराहना
बलिया: बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी राकेश कुमार यादव के खाते से हुई 87 हजार...
पंजाब बस हादसा: बठिंडा में नाले में गिरी बस, 8 की मौत, 35 घायल; प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
रेल आंदोलन: भूख हड़ताल आमरण अनशन में तब्दील, आत्मदाह की चेतावनी
Ballia News: शोक सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर: मंत्री ओपी राजभर का ठेकेदारों पर फूटा गुस्सा, कहा- "पैसा लिया है तो जूते से मारूंगा", वीडियो वायरल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.