बलिया को मिली बड़ी सौगात, वैना-हल्दी बाईपास को मिली मंजूरी, कार्यकर्ताओं में खुशी

Ballia News: बहुप्रतीक्षित वैना-हल्दी बाईपास को गुरुवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास रंग लाए, और सरकार ने पहले फेज में करीब 360 करोड़ रुपए की लागत से वैना से बांसडीह रोड तक बाईपास निर्माण की मंजूरी दे दी।

इस फैसले से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री के नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और कहा कि चुनाव के समय मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बाईपास के निर्माण का वादा किया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े - Gonda News: वनटांगिया ग्रामों में खुलेगा शिक्षा का नया अध्याय, प्राथमिक विद्यालयों की मिली मंजूरी

ग्रीनफील्ड फोरलेन होगा बाईपास

धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह बाईपास ग्रीनफील्ड फोरलेन होगा और प्रदेश का पहला ऐसा बाईपास होगा, जिसे जमीन खरीदकर विकसित किया जाएगा। यह बाईपास वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा, सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया होते हुए बांसडीह रोड तक जाएगा। दूसरे फेज में इसे सेरिया, दवनी से हल्दी तक विस्तारित किया जाएगा।

यातायात सुगम, विकास को मिलेगी रफ्तार

इस बाईपास के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि जिले के विकास को भी गति मिलेगी। यह बाईपास मेडिकल कॉलेज के बाद बलिया के लोगों को मिली दूसरी बड़ी सौगात है।

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी घोषणाएं की गई थीं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर अनिल पांडेय, हर्ष सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, प्रधान संजय यादव, मिथिलेश सिंह, शिवजी चंदेल, झलक सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.