Ballia Crime: बलिया में पति ने पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से मारा, हालत गंभीर

बलिया: जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में मंगलवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया.

बलिया: जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में मंगलवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल को सीएचसी रसड़ा ले जाया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मिली जानकारी के मुताबिक, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में मंगलवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसमें पति देवेन्द्र राम ने अपनी पत्नी भागमनी देवी के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे भागमनी देवी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना के बाद भगवानी देवी का पति देवेन्द्र राम फरार हो गया।

वहीं भागमनी देवी को ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया। भागमनी देवी की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.